ईमेल से मिली धमकी में देश के दूसरे एयरपोर्ट्स का भी जिक्र; केस दर्ज
भोपाल । इंदौर और भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल से दी गई है। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट के साथ ही देश के कई दूसरे एयरपोर्ट्स का भी जिक्र है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर गांधी नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
गांधीनगर थाने के टीआई सुनील मेहर के मुताबिक सोमवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी की मेल आईडी पर एक मेल आया था। मेल करने वाले ने अंग्रेजी में लिखा था कि अलग-अलग फ्लाइट में तीन बम प्लान किए हैं। कुछ देर में वह ब्लास्ट हो जाएंगे। इस मेल को भोपाल के अलावा 60 एयरपोर्ट पर भी टैग किया गया था।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर मिली धमकी
राजाभोज विमानतल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने सोमवार को गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर विमान पत्तन निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर मेल आया। जिसमें भोपाल समेत देश के अन्य विमान तल और एयरक्राप्ट पर बम से हमला होने की बात कही गई। टीआई का कहना है कि आईडी फेक लग रही है। जिस कंप्यूटर से मेल किया गया है। उसका आईपी एड्रेस ट्रेस करने के लिए सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस की मदद ली जा रही है। जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
धमकी के बाद एयरपोर्ट पर की गई सर्चिंग
जानकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। करीब 2 घंटे चली इस जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली है। फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दो साल पहले भी मिली थी ऐसी ही धमकी
8 सितंबर 2022 को भी राजा भोज एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट को कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। भोपाल से आगरा जा रही इंडिगो के एक विमान में बम मिलने की सूचना थी और कहा गया था कि 350 किलोग्राम के डेटोनेटर से उड़ा दिया जाएगा।
दर्ज कराया प्रकरण
उधर इंदौर एअरपोर्ट को सोमवार सुबह बम से उड़ाने को लेकर एक मेल किया गया। इस मामले में सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत के बाद केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक एअरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुत्र शिवप्रकाश सिंह ने मामले में शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को अज्ञात मेल आईडी 666darktriad@gmail.com से एअरपोर्ट की मेल आईडी पर मेल किया गया। जिसमें विमान ओर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस मामले में TERRORIZERS111 ने जिम्मेदारी लेने की बात कही है। एअरपोर्ट सिक्योरिटी प्रबधंक ने इस मामले में एक लेटर दिया। इसके बाद मामले में कारवाई की गई।
भोपाल
इंदौर- भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- 30 Apr 2024