इंदौर। इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए इंदौर का जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम तैयार हो चुका है, मतगणना होने में अब बस कुछ घंटों का ही इंंतजार शेष है। मंगलवार को दोपहर तक पूरी तरह से चुनाव मैदान की स्थिति साफ हो जाएगी और देश को पीएम मिलेंगे तो वहीं इंदौर को सांसद मिलेंगे।
इंदौर में चुनाव को लेकर रोचक स्थिति है। यहां चुनाव मैदान में कांग्रेस को छोड़ 15 प्रत्याशी मैदान में है। इंदौर लोकसभा सीट के लिए 15 लाख 60 हजार 293 मतों की गणना के लिए 151 टेबले स्टेडियम में लगाई जाएंगी। मतगणना के लिए स्टेडियम में 8 विधानसभा कक्ष तैयार किए गए है। 19 राउंड के बाद अंतिम परिणाम आएगा। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होने से मतगणना में मशक्कत देखने को नहीं मिलेगी, पर महू विधानसभा क्षेत्र पर खासा फोकस रहेगा।
धार लोकसभा क्षेत्र में आने वाली महू विधानसभा के मतों की गणना इंदौर में ही होगी। यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के अभिकर्ता मतगणना के दौरान मौजूद रहेंगे। इंदौर क्षेत्र के 15 लाख 60 हजार 293 मतों की गणना 4 जून को नेहरू स्टेडियम में होना है। स्टेडियम के आठ कक्षों में आठ विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार 151 टेबलें लगाई जा रही हैं।
देपालपुर, सांवेर और इंदौर-एक में 20-20 टेबलें रहेंगी
सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों फिर ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। प्रत्येक राउंड में 20 मिनट का समय लगेगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र इंदौर-पांच, राऊ और इंदौर-दो में 21-21 टेबलें लगेंगी। वहीं इंदौर-तीन और इंदौर-चार में 14-14 टेबलें लगेंगी। देपालपुर, सांवेर और इंदौर-एक में 20-20 टेबलें रहेंगी।
700 मतगणना कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
मतगणना के लिए 700 कर्मचारियों को दो चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना की प्रक्रिया और परिणाम जारी करने जैसी कई बारीकियां बताई गईं। प्रशिक्षण का अंतिम चरण 31 मई को संपन्न हुआ है। अब मतगणना के पहले सभी को रेंडमली मतगणना टेबल का अलाटमेंट किया जाएगा। महू में 280 ईवीएम के मतों की गणना इंदौर जिले का विधानसभा क्षेत्र महू धार संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यहां के मतों की गणना इंदौर जिले में होगी। महू के डाक मतपत्रों की गिनती धार और ईवीएम के मत इंदौर में गिने जाएंगे। इसके लिए धार लोकसभा से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी अपने अभिकर्ता नियुक्त करेंगे। महू विधानसभा के एक लाख 96 हजार 440 मतों की गणना के लिए 18 टेबलें लगाई जाएंगी। यहां पर 280 बूथ की ईवीएम का परिणाम 16 राउंड के बाद आएगा।
मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट, अतिरिक्त बल रहेगा तैनात
लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी। मतगणना को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं पुलिस भी अलर्ट है और ट्रेफिक डायवर्ट सहित अन्य प्लान बनाया है। संवेदनशील इलाकों के साथ ही मतगणना स्थल नेहरु स्टेडियम के आसपास भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। शहर में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए भी पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को शराब की दुकाने भी पूर्ण रुप से बंद रहेंगी। इंदौर में एन वक्त पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया था। भाजपा कार्यकर्ता अब देश में होने वाले नतोजों के बाद विजय जुलूस की तैयारी भी कर रहे हैं। हर विधानसभा में जीत के जश्न को लेकर तैयारियां की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस ने जश्न में किसी भी तरह का खलल न पड़े इसके लिए अतिरिक्त बल को भी तैयार रहने के लिए कहा है। कुछ प्रमुख इलाकों पर चुनावी नतीजों के बाद जश्न का माहौल बनता है। इन स्थानों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यहां अतिरिक्त बल भी तैनात रहेगा। जश्न की आड़ में कोई जेबकटी या अन्य हरकतें नहीं कर सके इसके लिए महिला ब्रिगेड को भी सतर्क कर दिया गया है। दूसरी ओर शहर में सभी शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आना हैं, ऐसे में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे इसे देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर 4 जून को शराब दुकानें पूरे संभाग में पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इसके साथ ही पब,बार,रेस्टोरेंट और क्लब भी बंद रहेंगी यदि कहीं भी अवैध रूप से शराब बेचते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदारों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है और 3 जून को दुकानें आबकारी अफसरों की मौजदूगी में सील की जाऐंगी और 5 जून को नियमानुसार दुकानें समय पर खुलेंगी।
इंदौर
इंदौर में 15.60 लाख मतों की गिनती 151 टेबलों पर होगी , मतगणना के लिए तैयार है स्टेडियम
- 03 Jun 2024