Highlights

इंदौर

इंदौर में अधूरे काम कब पूरे होंगे ?

  • 05 Aug 2021

पुल, पुलिया, बस स्टैंड कब तक बनकर पूरे होंगे, कोई नहीं बता सकता
इंदौर। इंदौर का कुलकर्णी भट्टा पुल आठ बार शिलान्यास के बाद बनना शुरू हुआ। पुल तो बनकर पूरा हो गया लेकिन कब्जे हटाने से लेकर एप्रोच रोड के चक्कर में चालू नहीं हो पा रहा है। गंगवाल बस स्टैंड से सरवटे बस स्टेंड तक जवाहर मार्ग की वैकल्पिक सड़क तीन साल में भी नहीं बन सकी है। जगह जगह मलबे के ढेर लगे हैं। सड़क के बीचों बीच से बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर हटाए नहीं जा सके हैं। कडावघाट पर लोहे लंगर व लकड़ी का सामान बेचने वाले कबाडियो की दुकानें व अड्डे अंगद के पैर की तरह जमे हुए हैं। गौतमपुरा को चैड़ा करने या वैकल्पिक सड़क बनाना बाकी है।
दरगाह चैराहा कागदीपुरा, सिलावट पुरा से लेकर गंगवाल बस स्टैंड पर धर्मस्थल नहीं हटाए जा सके हैं। चार मंदिर, तीन मस्जिदों को समझा बुझाकर पीछे हटवाने की मुहीम भी ठंडी पड़ गई है। बियाबानी चैराहे से गंगवाल तक फोरलेन सड़क बन गई है लेकिन कैलादेवी मंदिर वाली पट्टी पर पार्किंग व कब्जे नहीं हटाए जा सके हैं। सरवटे बस स्टैंड का काम पूरा करने की डेड लाइन फिर सितंबर कर दी गई है लेकिन एक डेढ़ महीने में काम पूरा होना असंभव लगता है। जवाहर मार्ग को चंद्रभागा से जोडऩे वाली नदी किनारे की सड़क काम काम भी समय सीमा में पूरा करना मुश्किल है। यहां भी धीमी गति से काम चल रहा है। इंदौर में ये तो कुछ बड़े निर्माण हैं जो पूरे नहीं हो पा रहे हैं। छोटे काम भी आधे अधूरे हैं। नदी की सफाई कब तक हो जाएगी कहा नहीं जा सकता है।