इंदौर। राजाबाग कालोनी में रहने वाले 25 वर्षीय गोविंद उर्फ रूबल सलूजा की गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। भाई प्रिंसी उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
टीआइ गोपाल परमार के मुताबिक गोविंद नशे का आदि था, वह कुछ महीने नशा मुक्ति केन्द्र में भी रहा है। वहां से लौटकर आने के बाद उसने फिर से नशा करना शुरू कर दिया था। सुबह उसका कमरा अंदर से बंद था, भाई ने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं उठा। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह पलंग पर उल्टा लेटा था। आशंका है कि उसकी रात में ही मौत हो गई थी। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। डाक्टर ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया कि युवक की मौत सांस नली में उल्टी फंसने के कारण हुई है। नशे के कारण रात में उल्टी आई होगी लेकिन वह स्वास नली में फंस गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
इंदौर
इंदौर में नशे के ओवर डोज से युवक की मौत
- 24 Dec 2021