Highlights

इंदौर

इंदौर में पहले सीआईआई केंद्र का उद्घाटन

  • 02 Dec 2023

  सीआईआई सर्विसेज का हब बनेगा सीआईआई इंदौर
इंदौर।  सीआईआई ने आज इंदौर में अपने पहले सीआईआई केंद्र का उद्घाटन किया, जिसमें सीआईआई की राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय लीडरशिप मौजूद रही। यह सीआईआई केंद्र सभी सीआईआई सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंसेज) की सेवाएं प्रदान करेगा। भारत में यह अपनी तरह का पहला केंद्र है जिसका उद्घाटन सीआईआई के नेशनल प्रेसिडेंट, श्री आर. दिनेश और सीआईआई के महानिदेशक श्री चंद्रजीत बनर्जी ने किया।  इंदौर का सीआईआई केंद्र विश्व स्तरीय प्रथाओं को अपनाने में उद्योग की मदद करेगा और राज्य के 550 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में सहायक होगा।
इस अवसर पर सीआईआई के प्रेसिडेंट एवं टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के चेयरमैन श्री आर.  दिनेश के साथ सीआईआई के महानिदेशक श्री चंद्रजीत बनर्जी, सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र के चेयरमैन और टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री प्रवीर सिन्हा मौजूद रहे। सुश्री स्वाति सालगांवकर, डिप्टी चेयरपर्सन, सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र और प्रेसिडेंट, वीएम सालगांवकर एंड ब्रदर प्राइवेट लिमिटेड, सुनील चोरडीया, पूर्व अध्यक्ष सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र ने इंदौर में प्रेस और मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। आर. दिनेश ने कहा कि सीआईआई केंद्र एक नई अवधारणा है और क्षेत्र के उद्योग के लिए एक अनूठी पहल है जो उनकी उत्कृष्टता यात्रा का समर्थन करती है। यह विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमों को विश्व स्तरीय परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा और गुणवत्ता, कौशल, सस्टेनेबिलिटी और अन्य क्षेत्रों से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं, टेक्नोलॉजी और समाधानों तक पहुंच बनाकर मध्य प्रदेश में उद्योग क्षेत्र को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनने में सक्षम बनाएगा।