Highlights

इंदौर

इंदौर में फिर रिमझिम का दौर

  • 14 Sep 2023

दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम, सुबह से छाए घने बादल; कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार
इंदौर। सितम्बर के पहले हफ्ते में हुई बारिश के बाद अब फिर से मौसम बदलने लगा है। तीन दिन से मौसम साफ था लेकिन बुधवार को दिन और रात में कुछ स्थानों पर रिमझिम हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
इसके पूर्व 10 सितम्बर को मामूली बारिश हुई थी। इसके बाद से मौसम का रुख बदला था लेकिन पिछले 24 घंटे से फिर बादलों के छाने का दौर चल रहा है। बुधवार को 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान दिन का तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम है।
रात का तापमान 22.6 सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। इससे प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। बुधवार से ही पूर्वी प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने लगी। इंदौर में इसका आंशिक प्रभाव रहा। बुधवार को इंदौर में कहीं-कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
इंदौर में अब तक 32 इंच बारिश
इस सीजन में अगस्त में सिर्फ दो इंच बारिश होने के बाद सितम्बर की शुरूआत में अच्छी बारिश हुई। इन 13 दिनों में 7 इंच बारिश हुई है। इसके सहित इंदौर में अब तक 32 इंच बारिश हो चुकी है। अब इंदौर का कोटा पूरा करने के लिए 5 इंच बारिश की जरूरत है जबकि अभी आधा माह बाकी है। मौसम विभाग ने 19-20 सितम्बर तक अच्छी बारिश का अनुमान जताया है।