Highlights

इंदौर

इंदौर में बनी थी एक दर्जन से ज्यादा अश्लील फ़िल्में..? करोड़ों में बेचने वाले थे राज कुंद्रा..!

  • 28 Jul 2021

इंदौर। राज कुंद्रा को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे है। हाल ही में व्‍हाट्सएप चेट्स से खुलासा हुआ है कि वह 121 पॉर्न वीडियो 1.2 मिलियन डॉलर में बेचने की डील कर रहे थे। इस डील की सारी तैयारियां भी हो गई थीं। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एक दर्जन से ज्यादा पॉर्न फ़िल्में इंदौर में बनाई गई थी।

ये खबर सामने आने के बाद अश्लील फिल्मों को लेकर राज कुंद्रा का इंदौर से कनेक्शन होना और भी पुख्ता होता जा रहा है। हाल ही में राज कुंद्रा केस के तार इंदौर से जुड़े होने की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि मुंबई से आकर लोग इंदौर के आसपास के फार्म हाउस में रुकते थे और स्थानीय युवतियों को पैसों का लालच देकर उनसे अश्लील फिल्म बनवाते थे।

अब फिल्मों का खुलासा होने के बाद मुंबई पुलिस की इंदौर कनेक्शन को लेकर जांच और तेज हो गई है। इस मामले में इंदौर के भी कई लोग जुड़े हो सकते हैं। जल्द ही पुलिस को कोई पुख्ता सबूत हाथ लग सकते है, जिसके बाद और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

गौरतलब है कि किला कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि राज कुंद्रा एक बड़ी डील करने वाले थे। वह 1.2 मिलियन डॉलर यानी 8.93 करोड़ रुपये में 121 पॉर्न फिल्मे बेचने वाले थे। इसके अलावा पुलिस को इस बात का भी शक है कि राज कुंद्रा पॉर्न फिल्‍मों से होने वाली कमाई से ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे थे।