इंदौर। दो महीने बाद दिल्ली की एनसीडीसी लैब ने इंदौर से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में से करीब एक हजार सैंपल्स की रिपोर्ट दी है। इनमें डेल्टा, डेल्टा प्लस, नए वैरिएंट बीए .2 की पुष्टि हुई है। इस दौरान सोमवार को शहर में 814 नए संक्रमित मिले, जबकि 3012 मरीज एक ही दिन में स्वस्थ हुए हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है। डेल्टा वैरिएंट ने ही दूसरी लहर में कई जानें ली थी। भोपाल में 1 दिन में 1334 केस आए। दो नई मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। यहां संक्रमण दर इंदौर के मुकाबले दो गुना ज्यादा है। ग्वालियर में 162, रतलाम में 119 और सागर में 115 नए केस आए हैं। ग्वालियर में भी 1 मौत रिपोर्ट हुई है।
कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में आ रही है
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में आ रही है। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस करीब 60 हजार हैं। संक्रमण दर 10 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण दर घटी है। 24 घंटे में 74 हजार टेस्ट किए गए हैं। 68 नए पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 1238 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।
रतलाम में मिल रहे प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज
रतलाम जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार रात आई रिपोर्ट में 114 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अब तक जिले में 313 लोगों की मौत हुई है। जनवरी की शुरुआत के साथ ही रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे लगी थी। जनवरी के महीने में रतलाम जिले में कुल 2499 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि पॉजिटिव आए अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो गए। वहीं, बीते 15 दिनों से जिले में 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। सोमवार रात आई रिपोर्ट में 6 वर्ष से लेकर 17 वर्ष के युवा भी शामिल है। 6 वर्ष से 17 वर्ष तक के उम्र के कुल 6 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से अधिकांश बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
मास्क अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद बिना मास्क घूमे मंत्री
भोपाल में सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मास्क लगाकर फोटो भी खिंचवाए। हालांकि इसके बाद उन्होंने ना केवल मास्क निकाल दिया बल्कि ये भी बताया कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा...। इसके बाद वे बिना मास्क ही लोगों से घिरे रहे। भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी ने सोमवार से तांगे में मास्क क्रांति अभियान की शुरुआत की। इसमें फिल्म क्रांति के पोस्टर के कैरेक्टर को मास्क पहने हुए दिखाया गया है। इसके गाने को भी जागरूकता के बोल दिए गए हैं। यानी म्यूजिक फिल्म का है, लेकिन गाने के बोल जागरूकता बढ़ाने वाले हैं। अभियान की शुरुआत के लिए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया था। सोसायटी की ओर से उन्हें मुहिम के बारे में बताया ही जा रहा था, तभी वह बोल बैठे कि आज ही संकल्प लिया था कि अब नहीं पहनूंगा...। मास्क क्रांति तांगे को रवाना करने के बाद गृहमंत्री ने मास्क उतारकर गले में टांग लिया। लोगों से घिरे रहे और बात करते रहे। गृहमंत्री को ऐसा करते देख, दूसरे लोगों ने भी मास्क नहीं पहना। तांगे में मास्क पहनने और जिंदगी बचाने के गाने बजते रहे। मंत्रीजी बिना मास्क ही लोगों के साथ चलते रहे। सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मास्क जागरुकता को लेकर भोपाल के साथ सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और विदिशा में भी मास्क क्रांति अभियान चला रहे हैं। पुरानी फिल्म के गाने को मास्क से जिंदगी और कोरोना से बचाने के बोल करते हुए सुनाया जा रहा है। इसमें मजेदार कॉमेंट्री भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मास्क लगाकर कैसे अपने साथ दूसरों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है।
इंदौर
इंदौर में मिला खतरनाक डेल्टा, भोपाल में 2, ग्वालियर में 1 मौत रिपोर्ट
- 01 Feb 2022