इंदौर/ देवास । देवास जिले के खातेगांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर के पास से ही गायब हुए तीन मासूम भाई-बहनों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह इंदौर में सुरक्षित रिकवर कर लिया है। आरोपी कमल पिता देवीलाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस की टीम बच्चों और आरोपी को लेकर इंदौर से रवाना हो चुकी है।
दरअसल, खातेगांव के बड़े मोहल्ले से गुरुवार सुबह करीब 11 बच्चे घर के पास ही खेल रहे तीन भाई-बहन गायब हो गए थे। घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो आसपास सभी जगह तलाश शुरू की। जब तीनों नहीं मिले तो घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले जिसमें जवाहर चौक से सुबह 11:13 बजे एक शख्स तीनों बच्चों को अपने साथ पैदल ले जाते दिखा। सीसीटीवी फुटेज देखकर कुछ लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को कमल कालिया ग्राम-खारिया के रूप में पहचाना।
बच्चों के चाचा ने बताया कि मोहल्ले में शादी होने के कारण सभी वहां खाना खाने गए थे। पास में ही बच्चों के खेलने की जगह है, जहां मोहल्ले के बच्चे साथ में खेलते हैं। परिवार वालों को लगा कि बच्चे वहीं खेल रहे होंगे। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो फिर परिवार वालों ने ढूंढना शुरू किया। वहीं सोशल मीडिया पर बच्चों के फोटो भी डाले गए।
इसी बीच शादी समारोह के फोटो और वीडियो भी चेक किए। जिसमें तीनों बच्चे उसी शख्स के पास ही खाना खाते भी दिखे, जो सीसीटीवी में उनके साथ नजर आया था। जिसके बाद पुलिस बच्चों की तलाश में संदिग्ध कमल के घर दबिश के लिए पहुंची। फिर पुलिस को पता कि वो बच्चों को लेकर इंदौर निकल गया है। इंदौर में कुछ जगहों पर बच्चों और आरोपी को देखे जाने की पुष्टि होने के बाद पूरा महकमा इंदौर में तलाशी में जुट गया।
रातभर में कई जगह पुलिस टीम पहुंची। कमल के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। पूरी रात पुलिस टीम की मेहनत का नतीजा सुबह 6:30 बजे निकलकर आया जब तीनों बच्चे सुरक्षित पुलिस के हाथों में आ गए और आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया गया।
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, खातेगांव टीआई विक्रांत झांझोट ने बताया कि पुलिस बच्चों और आरोपी को लेकर इंदौर से खातेगांव के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं बच्चों के पिता अनीस वेल्डिंग का काम करते हैं।
देवास
इंदौर में मिले तीनों भाई-बहन, खातेगांव से गायब हुए थे बच्चे, आरोपी भी पकड़ाया

- 03 May 2024