इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में रविवार देर रात युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सुनील(20) पुत्र राजू चौहान की आस्था पैलेस के समीप चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसे परिवार के लोग पहले अरिहत अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां से डॉक्टरो ने एमवाय भेजा जिसमें उसे मृत घोषित कर दिया।
टीआई आशीष स्प्रे की टीम इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी है। जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में आस्था पेलेस में रहने वाले हर्ष गोयल उसके दो साथी ओर एक युवती का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सभी आपस में पार्टी कर रहे थे। जिसके बाद तत्कालीक विवाद में आरोपियों ने उसे जांघ पर चाकू मारे। इसके बाद उसने अपने भाई दिनेश को कॉल किया। जब भाई ओर उसकी बहन यहां पहुंचे तो उसे बाइक पर अस्पताल ले गए। लेकिन ज्यादा खून बहने से उसकी जान चली गई।
सुनिल चौहान पर शुभम नेपाली और महेश टोपी के बीच चल रही गैंगवार को लेकर पांच माह पहले शुभम नेपाली,उसके साथी राहुल ओर अन्य ने चाकुओं से हमला किया था। उस समय वह बर्थडे पार्टी से आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने शुभम नेपाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से वह जेल में है।
इंदौर
इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या, पांच माह पहले भी हुआ था हमला
- 01 Jul 2024