Highlights

इंदौर

इंदौर में रात 11 बजते ही सड़के हुई सूनी, चौराहों पर दिखी पुलिस की सख्ती

  • 24 Dec 2021

इंदौर। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाया। रात्रि कफ्र्यू पहले दिन शहर के कई इलाकों में पुलिस की सख्ती का असर दिखाई दिया और 11 बजे तक शहर के कई इलाकों की सड़के सूनी हो गई। गुरुवार रात 10.45 बजते ही आनंद बाजार , एलआईजी चौराहे, विजय नगर सहित कई चौराहों पर पुलिस ने अनाउंसमेंट करवाकर दुकानों को बंद करवाया। रात 11:00 बजते ही सराफा क्षेत्र में लगने वाली चौपाटी को भी पुलिस प्रशासन ने बंद करवाया।
सराफा थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कर चौपाटी की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए और दुकान संचालकों को कहा कि आने वाले दिनों में जब तक रात्रि कफ्र्यू जारी है, रात 10.30 बजे से ही चौपाटी को बंद करना चालू करें ताकि 11 बजे तक चौपाटी पूरी तरह बंद मिले।
सराफा चौपाटी की ओर जाने वाले रास्तों को पुलिस ने 10.30 बजे ही बंद कर दिया था ताकि लोग सराफा चौपाटी क्षेत्र में न पहुँच सके। रात 11.30 बजे तक एलआइजी, विजयनगर, पलासिया व भंवरकुआं क्षेत्र में चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों को रोककर पूछताछ की और उन्हें समझाइश भी दी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन के रात्रि कफ्र्यू के आदेश के साथ यह भी साफ हो गया है कि जिले में शराब की दुकानें भी रात 11 बजे तक ही खुली रह सकेंगी। इस संबंध में कलेक्टर मनीषसिंह ने स्पष्ट किया कि शराब की बिक्री शासन के राजस्व का मामला है। फिर भी शराब दुकानें रात 11 बजे तक ही खुली रहेंगी। लालबाग परिसर में 25 दिसंबर से प्रस्तावित मालवा उत्सव भी रात 11 बजे तक ही चलेगा। इसके बाद सारे कार्यक्रम और गतिविधियां बंद रहेंगी।