Highlights

इंदौर

इंदौर में सिनेमाघर संचालकों को प्रशासन के लेटर का इंतजार

  • 14 Jul 2021

बोले - सबसे पहले साफ-सफाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर जोर रहेगा, शो को लेकर अभी कुछ तय नहीं
इंदौर। प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने के चलते राज्य सरकार ने अनलॉक में कुछ छूट और बढ़ा दी है। कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अब कन्फर्म केस मात्र 18, जबकि एक्टिव केस 296 हैं इसलिए सिनेमाघरों का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ किया जा सकेगा। सीएम की घोषणा के बाद अब सिनेमाघर संचालकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि सिनेमाघर खोलने को लेकर अब उन्हें प्रशासन के लेटर का इंतजार है। उनका कहना है कि लेटर मिलते ही वे सबसे पहले उसे हेड ऑफिस भेजेंगे। इसके बाद साफ सफाई सहित अन्य तैयारी के लिए सिनेमाघर को खोला जाएगा।
सी-21 स्थित आयनॉक्स सिनेमा के प्रबंधन का काम देख रहे रवि रंजन का कहना है कि हमें भी न्यूज के माध्यम से जानकारी मिली है कि सीएम ने सिनेमाघर संचालित करने की छूट दे दी है। हालांकि अभी हमें किसी प्रकार के लेटर नहीं मिले हैं। प्रशासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद ही हम सिनेमाघर खोलेंगे। प्रशासन के लेटर को सबसे पहले हम अपने हेड ऑफिस भेजेंगे। वहां से जो भी निशा-निर्देश मिलेंगे, उस अनुसार काम करेंगे। अभी शो को लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं। किसी फिल्म से हम थिएटर ओपन करेंगे, यह हेड ऑफिस से ही तय होगा।
25 मार्च से बंद हैं सिनेमाघर, 90 करोड़ का नुकसान
इंदौर और भोपाल में पिछले साल 16 अक्टूबर को लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुले थे। दोबारा लॉकडाउन लगने के बाद 25 मार्च 2021 से सिनेमाघर फिर से बंद हो गए थे। कोरोनाकाल में इंदौर के सिनेमाघर संचालकों को 90 करोड़ और भोपाल के संचालकों को 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार भी हुए हैं।