Highlights

इंदौर

इंदौर में हिट-एंड-रन कानून के विरोध का दूसरा दिन ... अनेक स्कूलों की बसें रहीं बंद

  • 02 Jan 2024

सिटी और चार्टर्ड बसें भी नहीं चली, यात्रियों की हुई फजीहत
पेट्रोल-डीजल सप्लाय सामान्य होने से वाहन चालकों को मिली राहत
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा तेल कंपनियों, टैंकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ड्राइवर यूनियन डिपो व पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक के बाद डिपो से जुड़े सभी ड्राइवर और टैंक-लॉरी के ट्रांसर्पोटर काम पर लौटने को राजी हो गए हैं।
इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि सभी स्कूलों की बसों का संचालन होगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसे लेकर सोमवार शाम को सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई थी। हालांकि इसके बाद भी कई स्कूल बसें नहीं चलीं।
शिशुकुंज, विद्यासागर व सन्मति सहित कई स्कूलों की बसों का संचालन नहीं हुआ। बच्चे बस स्टॉप पर खड़े रहे। परिजनों ने कंडक्टर-ड्राइवर को फोन करके कंफर्म किया। इसके बाद वे घर लौट आए। हालांकि कई परिजन बच्चों को छोडऩे स्कूल पहुंचे।
बसों के कारण कई स्कूलों की छुट्?टी कर दी गई तो डीपीएस स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। दूसरी ओर चोइथराम मंडी में सब्जियों की गाडिय़ां नहीं आई। इस वजह से सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं। दूसरी ओर चार्टर्ड बसें और सिटी बसें भी नहीं चलने की सूचना है।
पेट्रोल सप्लाय के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बसों के ईंधन और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं। शहर में अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध करा दिया गया है। मंगलवार को एआईसीटीएसएल से जुड़ी सारी सिटी बसें और चार्टर्ड बसें भी चलेंगी। स्कूल बसों के संचालन पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। कलेक्टर ने सभी यात्री बसों और माल वाहक ड्राइवरों से अपील करने के साथ काम पर लौटने की समझाइश दी है। एसोसिएशन की बैठक के बाद सोमवार देर रात तक 100 से ज्यादा टैंकरों से पेट्रोल-डीजल सप्लाई किया गया। बैठक में इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं एसोसिएशन के सीएल मुकाती ने भी समझाइश दी कि अभी अधिकृत किसी प्रकार की हड़ताल नहीं की गई है और ड्राइवर किसी बहकावे में ना आएं।
पेट्रोल-डीजल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं
इंदौर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु ने बताया कि जिले में 270 पंप हैं। इनमें से शहरी सीमा में करीब 100 हैं। शनिवार को बैठक के बाद इनसे जुड़े लगभग सभी ड्राइवर काम पर लौट आए हैं। पंपों पर पेट्रोल-डीजल देर रात तक पूरी तरह पहुंच जाएगा। इसी तरह गैस के 20 से ज्यादा पंप हैं। चूंकि इनमें से आधे से ज्यादा में पाइप सप्लाई सिस्टम है, इसलिए कोई परेशानी नहीं है। दूसरी ओर गैस टैंकर के भी अधिकांश ड्राइवरों का विरोध खत्म हो गया है। इसलिए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
मांगलिया डिपो पर पुख्ता व्यवस्था
मांगलिया डिपो स्थिति सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो पर पेट्रोल-डीजल सप्लाय में बाधा न हो, इसकी ठोस व्यवस्था की गई है। यहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है। यहां बाहर किसी प्रकार का विरोध न हो इसके लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है।
सियागंज में अभी प्रभावित रहेगा व्यापार
उधर, चूंकि ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं तो इसका असर सोमवार को शहर के मुख्य होलसेल मार्केट सियागंज किराना बाजार सहित आसपास के बाजारों पर रहा। सोमवार सुबह न यहां से माल गया और न गाडिय़ां आई। सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव नईम पान वाला ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन ही व्यापार पर काफी असर पड़ा है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो बाजार में जमाखोरी व मुनाफाखोरी बढ़ेगी। अगर एक-दो दिन में हड़ताल खत्म हो भी जाती है, तो भी इसका असर इसलिए रहेगा क्योंकि हजारों ट्रक अभी अलग-अलग शहरों में खड़े हैं। ऐसे में माल आने में देर होगी और व्यापार पर इसका असर अभी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से इस मुद्दे को जल्दी हल करने की अपील की है।
तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
इसके पूर्व सोमवार को सरवटे, गंगवाल, तीन इमली बस स्टैंड, एआईसीटीएसएल की चार्टर्ड, सिटी बसों आदि का संचालन नहीं हुआ, जबकि कई स्कूल बसें भी नहीं चली। इसके चलते 3 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए। इनमें बाहर आने-जाने वाले यात्री व डेली अपडाउन करने वाले लोग शामिल हैं। उधर, पीथमपुर की लगभग सभी कंपनियों में कॉन्ट्रैक्ट पर बसें चलती हैं। इसके चलते उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। अगर सडक़ पर विरोध नहीं होता है, तो इनका संचालन नियमित होगा। कलेक्टर ने बताया कि ट्रक व यात्री बसों के भी संचालन को लेकर एसोसिएशन से चर्चा चल रही है। मंगलवार को सभी एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार सुबह से ही अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात रहेंगे। इस दौरान ड्राइवर्स को समझाइश देंगे और जाम की स्थिति नहीं बनने देंगे।