Highlights

इंदौर

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन सहित 600 दुकानदारों ने दिया ज्ञापन

  • 02 Mar 2024

एकांकी मार्ग के चलते राजबाड़ा के व्यापारियों ने यातायात एडिशनल कमिश्नर से लगाई गुहार
इंदौर। इंदौर शहर के दो प्रमुख मार्ग एकांकी किए जाने से आने वाले पर्यटकों का आसपास के बाजारों से व्यवसाय छिन्न गया है। राजबाड़ा के आसपास के सभी व्यापारी परेशान हो रहे हैं। व्यवसायी चाहते हैं कि राजबाड़ा से सुभाष चौक पार्किंग तक का मार्ग टू वे रख दिया जाए। राजबाड़ा क्षेत्र के सभी 600 दुकानदार के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन महापौर-कलेक्टर ओर पुलिस आयुक्त को देकर एकांकी मार्ग में 500 मीटर क्षेत्र राजबाड़ा से सुभाष चौक पार्किंग को टू वे करने की मांग की गई।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि एमजी रोड और जवाहर मार्ग एकांकी किया गया है जिससे हम सहमत है, लेकिन राजबाड़ा क्षेत्र जहां सबसे बड़ा तबका पर्यटकों का आता है, उन्हें सुभाष चौक पार्किंग जो इस क्षेत्र का नगर निगम द्वारा बनाया गया बड़ा पार्किंग है। व्यापारियों का दर्द है कि एकांकी मार्ग के चलते राजबाड़ा से सुभाष चौक की ओर पार्किंग न होने से उनका और पर्यटकों का व्यवसायिक व्यवहार छिन्न गया है। 600 दुकानों पर 3000 से ज्यादा कर्मचारियों को पालन-पोषण इन्हीं पर्यटकों के खरीदी के चलते होता है। एकांकी मार्ग में पर्यटक उनकी पहुंच से दूर हो गया। व्यापारियों ने गुरुवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर यातायात पश्चिम अरविंद तिवारी से मुलाकात कर व्यवसायिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। यातायात अधिकारी तिवारी ने व्यापारियों से कहा कि एकांकी मार्ग को लेकर महापौर, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ही निर्णय लेंगे। सभी व्यवसायी ने उन तक अपनी बात पहुंचाई। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में आॅटो और ई-रिक्शा के चलते जो व्यवधान हो रहा है, उसके निराकरण पर हम अवश्य एक्शन प्लान बनाकर हल कर देंगे। बाजारों की सड़कों पर दुकानदारों के वाहन पार्किंग का दबाव पर भी एक प्लान बना रहे हैं जिसमें सभी व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर सहमति बनाकर प्लान कार्यान्वित किया जाएगा जिससे व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।