100 एकड़ में है हरे भरे वृक्ष, 200 से अधिक मोर, 100 से अधिक प्रजातियों के पक्षी भी दिखाई देते हैं
इंदौर। इंदौर शहर के बीचोबीच क्या कहीं कोई ऐसा जंगल स्थित है जहां सैकड़ों प्रकार के पक्षी नजर आते हो और यहां का वातावरण पूरी तरह हरा-भरा शांत नजर आता हो। यदि आपको पता नहीं है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर शहर में यह स्थान पीटीसी याने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के नाम से जाना जाता है।
कृषि महाविद्यालय पिपलियाहाना क्षेत्र के निकट स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय वैसे तो आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित है लेकिन अनुमति लेकर आप यहां भ्रमण कर सकते हैं लगभग 104 एकड़ की भूमि में स्थित यह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अनेक खूबियों से सुसज्जित है यहां पर पुलिस के नवारक्षकों को गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। जहां फायरिंग रेंज परेड ग्राउंड सहित अन्य प्रशिक्षण के काफी कुछ साधन मौजूद है यहां आने पर आपको एकदम शांत वातावरण नजर आएगा इसे इंदौर का पंचमणि भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि जब इंदौर का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच पहुंच जाता है। तब भी यहां पर शहर की अपेक्षा 3 से 4 डिग्री तापमान कम रहता है उसका कारण है कि यहां पर छोटे-छोटे तीन तालाब स्थित है जिसे छोटे सरोवर की संज्ञा दी गई है यह तीन इको फ्रेंडली केंपस भी है। जहा 3 सघन वन भी नजर आएंगे। यहां पर आपको ऐसे पेड़ भी मिल जाएंगे जो लगभग 15 साल में लगते हैं लेकिन उन्हें जापानी टेक्नोलॉजी से मात्र 3 साल में विकसित कर दिया गया है।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के एसपी अगम जैन ने वरिष्ठ पत्रकार राजेश पिपलोदिया से हुई खास चर्चा में बताया कि यहां पर वर्तमान में 100 से अधिक प्रजाति के पक्षी नजर आते है। वही लगभग 150 से अधिक मोर भी यहां पर स्वच्छंद विचरण करते हैं।
पूरे वातावरण को शांत रूप देने के लिए यहां पर हार्न पूरी तरह प्रतिबंधित है। साथ ही यहा रहने वाले लोगों से कहा गया कि वह साइकिल या पैदल ही आवागमन करें। ताकि यहां की शांति बरकरार रहे। पानी के लिए कुएं वॉटर रिचार्ज सिस्टम सौर ऊर्जा स्टॉप डेम योजना पर यहां शुरू से ही ध्यान दिया गया है।
इंदौर
इंदौर शहर के बीच स्थित है 100 एकड़ का अनूठा जंगल
- 10 Aug 2021