इंदौर। इंदौर से चलने वाली 6 ट्रेनों को रोज चलाने की मांग रेल मंत्रालय से की गई है। रेल मंत्रालय से यह मांग क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य जगमोहन वर्मा ने की है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर यात्री संख्या और दबाव को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
वर्तमान में इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन, इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट और इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन, इंदौर-पुरी हमसफर, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, और इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती हैं। जगमोहन वर्मा ने इन ट्रेनों के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि शिप्रा एक्सप्रेस की रोजाना सेवा की घोषणा पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 2018 में की थी, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।
शहर को दूसरे राज्यों से जोड़ती यह ट्रेनें
वर्मा ने बताया कि इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, और ओडिशा से जोडऩे वाली एकमात्र ट्रेन है, जो सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलती है। इसी तरह, इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस मालवा को भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और अजमेर से जोड़ती है, और इसे रिंगस तक चलाने से खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को भी सुविधा मिलेगी। मुंबई के लिए अवंतिका एक्सप्रेस के अलावा कोई अन्य सीधी ट्रेन रोजाना नहीं है, इसलिए दुरंतो एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन चलाने की जरूरत है। जयपुर के लिए भी दो दिन की ओवरनाइट ट्रेन पर्याप्त नहीं है, इसी कारण सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग की गई है। वर्मा ने बताया कि हमने ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाने की मांग रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से भी की है।
फरवरी से शांति एक्सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी
इधर, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर-गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस को 01 फरवरी 2025 से पारंपरिक आईसीएफ रेक की जगह आधुनिक एलएचबी रेक से चलाने का निर्णय लिया है। यह रेक अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा। ट्रेन संख्या 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 01 फरवरी 2025 से और 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर एक्सप्रेस 02 फरवरी 2025 से एलएचबी रेक से संचालित होगी। ट्रेन में एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, सात स्लीपर और चार सामान्य कोच होंगे।
इंदौर
इंदौर से 6 ट्रेनों को रोज चलाने की मांग, अभी हफ्ते में 2-3 दिन ही चल रही
- 16 Oct 2024