चार्टर्ड बस के टेंडर भी बुलाए, अभी प्राइवेट बस का किराया 1900 रुपए तक
इंदौर। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला की प्रतिमा के अनावरण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस सबके बीच इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी स्थायी ट्रेन की मांग जोर पकड़ने लगी है। फिलहाल अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन नहीं है।
इंदौर से अयोध्या के लिए एआईसीटीएसल भी चार्टर्ड बस चलाने की तैयारी में है। इसके लिए टेंडर भी बुलाए गए हैं। अभी प्राइवेट बस आॅपरेटर डायरेक्ट बस सर्विस दे रहे हैं। जिसका किराया 1900 रुपए तक है। माना जा रहा है कि पर्व विशेष को देखते हुए जल्द ही लोगों को इंदौर से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल सकती है।
साल 2024 में देशभर से करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। इंदौर से अयोध्या जाने के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इंदौर से अगर सीधी ट्रेन चलती है तो अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।
इंदौर से कनेक्टिविटी होने पर आसपास के जिलों से अयोध्या जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। बड़ा सेंटर होने के कारण इंदौर में लोगों की आवाजाही बनी रहती है। सीधी ट्रेन मिलने पर लोगों को इधर-उधर जाकर अयोध्या के लिए ट्रेन नहीं पकड़ना पड़ेगी।
उज्जैन से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन
फिलहाल अगर इंदौर के लोगों को अयोध्या जाना है तो उन्हें उज्जैन से ट्रेन पकड़ना पड़ेगी। धर्मधानी उज्जैन से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन हैं, जिसमें वाराणसी सिटी साबरमती (सप्ताह में 4 दिन), दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन), मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 1 दिन) शामिल है।
इंदौर से निजी ट्रेवल्स की बस उपलब्ध
दूसरी तरफ अयोध्या के लिए इंदौर से डायरेक्ट बस सर्विस उपलब्ध है। कई प्राइवेट बस आॅपरेटर की स्लीपर बसें चल रही हैं, जो 17 से 18 घंटे में अयोध्या पहुंचाती है। बस का किराया 1500 रुपए से लेकर 1900 रुपए तक है। इनमें एसी और नॉन एसी बस शामिल हैं।
एआईसीटीएसएल ने बुलाए टेंडर
दूसरी तरफ लोगों की सुविधा और श्रद्धा को देखते हुए इंदौर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू करने की कोशिश एआईसीटीएसएल भी कर रहा है। प्रबंधन ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे अयोध्या, मथुरा, बनारस, खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की माने तो टेंडर आॅनलाइन जारी हो चुके हैं। कोशिश है जल्द से जल्द इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाए। इस संबंध में आॅपरेटर्स से भी बात की जा रही है।
विशेष बस सेवा तो कुछ दिनों के लिए चलाई जा सकती है लेकिन प्रबंधन का प्रयास है कि स्थायी बस सेवा शुरू की जाए। हालांकि इंदौर से अयोध्या बस चलाने के लिए पहले भी टेंडर प्रबंधन बुला चुका है, लेकिन आॅपरेटर्स ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।
इंदौर से एयर कनेक्टिविटी लखनऊ और वाराणसी तक
एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो इंदौर से लखनऊ और इंदौर से वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। लखनऊ और वाराणसी से कार, बस, ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं। इंदौर से बाय कार जाने वाले लोग भी देवास, शाजापुर, पचोर, झांसी, कानपुर, लखनऊ रूट लेकर अयोध्या जाते हैं या फिर इंदौर से आगरा और एक्सप्रेस वे से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचते हैं।
इंदौर
इंदौर से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
- 01 Jan 2024