Highlights

इंदौर

इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में भी स्थायी व्यवस्था लागू होगी, टिकट दूसरे को कर सकेंगे ट्रांसफर

  • 15 Jul 2021

इंदौर। ट्रेनों में यात्रा को लेकर रतलाम रेल मंडल अहम सुविधा लागू करने जा रहा है। इसके तहत यात्री अपना टिकट परिवार के सदस्य, मित्र या रिश्तेदार को ट्रांसफर कर सकेगें। यह सिस्टम अभी तक बेहद चलताऊ तरीके से लागू था। अब इसे नए सिरे से व्यवस्थित तरीके से लागू किया जा रहा है। इसका फायदा आम यात्री अब आसानी से उठा पाएगा। बाकायदा इसके लिए काउंटर पर सुविधा दी जाएगी।
यात्री कई बार टिकट की बुकिंग तो कर लेते हैं, लेकिन किसी कारणवश जा नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति में अपनी टिकट को अपने परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रस्थान से 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। आपको इस काउंटर पर टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ परिजन की आईडी भी दिखाने की जरूरत पड़ेगी। टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है।
केवल इन्हीं को कर सकते हैं ट्रांसफर टिकट ट्रांसफर करवाते समय आपको यह ध्यान में रखना है कि ये ट्रांसफर आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही करवा सकते हैं। अगर आप अपने किसी दोस्त के नाम पर टिकट ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है।