Highlights

इंदौर

इंदौर संभाग का सेंधवा और झाबुआ जल्दी होगा पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत

  • 15 Dec 2023

इंदौर। केंद्र शासन की डिजिटलाइजेशन और स्मार्ट मीटर योजना के तेजी से क्रियान्वयन के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रभावी कार्य कर रही हैं। इंदौर राजस्व संभाग के सेंधवा और झाबुआ को इसी माह अंत तक पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत करने के प्रयास जारी हैं। दोनों ही शहरों में 80 फीसदी स्मार्ट मीटरीकरण पूर्ण हो चुका हैं।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि सेंधवा में तीन हजार एवं झाबुआ में ढाई हजार स्मार्ट मीटर लगाना शेष हैं। दोनों ही शहरों में दैनिक आधार पर स्मार्ट मीटरीकरण की समीक्षा अधीक्षण यंत्रियों श्री जेआर कनखरे और श्री डीएस चौहान द्वारा की जा रही हैं। श्री तोमर ने बताया कि दोनों ही शहरों को मात्र तीन माह में स्मार्ट मीटरीकृत किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों शहरों के पूर्ण स्मार्ट मीटरीकरण होने के बाद कंपनी क्षेत्र के चार शहर इस तरह पूर्ण स्मार्ट मीटरीकरण वाले हो जाएंगे। इससे पहले महू एवं खरगोन इस श्रेणी के शहर थे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के बड़े शहरों इंदौर , उज्जैन, रतलाम, देवास आदि में सतत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रतलाम शहर को भी अगले तीन माह में पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत करने के आदेश दिए गए हैं, रतलाम में 75 प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकरण कार्य हो चुका हैं।