संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने जारी किये विस्तृत निर्देश
इंदौर। इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों में सी.एम. राईज हेतु विद्यालयों को चयन किया गया है। इन विद्यालयों को वर्तमान स्थिति से सी.एम. राईज तक ले जाने के लिये कई स्तर पर कार्य किया जाना है, जिसमें जिला प्रशासन की भूमिका अहम है। इसी तारतम्य में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा धार, झाबुआ, खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि सभी कलेक्टर्स स्वयं अथवा उनके अधीनस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, योजनांतर्गत चयनित विद्यालयों का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान वर्तमान भवन एवं विद्यालय परिसर में उपलब्ध अन्य भवन तथा रिक्त भूमि को भी देखें तथा उस पर प्राचार्य, सहायक आयुक्त, विद्यालय के लिये चयनित आर्किटेक्ट के साथ समीक्षा कर विद्यालय के प्रस्तुतीकरण को देखें एवं उसमें अपने सुझाव दें। यदि किसी विद्यालय में भूमि की कमी है तो आसपास की भूमि जो अब तक सहायक आयुक्त द्वारा प्रथमत: चयनित की जा चुकी है, को आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को आवंटित करते हुये सीमांकन करायें।
खेलकूद गतिविधियों के लिये भी हो जगह
विद्यालय परिसर में पूर्व से निर्मित भवनों को यदि ध्वस्त किया जाना है, तो स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्रस्ताव प्राप्त कर कलेक्टर के अधिकार की सीमा तक वे स्वयं कार्यवाही करें। यदि ध्?वस्?त भवन की सीमा कलेक्टर के अधिकार से अधिक है तो उच्च अधिकारी को भेजते हुये आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को अवगत करायें। सी.एम. राईज का संचालन के.जी.-1 से 12वीं तक किया जाना है तो प्राचार्य/सहायक आयुक्त के प्रस्ताव पर देखें कि वर्तमान विद्यालय में किस विद्यालय को शामिल किया जा रहा है, उसकी दर्ज संख्या, मानव संसाधन एवं अधोसंरचना के प्रस्ताव का भी अवलोकन करते हुये सुझाव दें। सी.एम. राईज के मापदण्डों के अनुसार चयनित विद्यालय के आसपास 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाली समस्त शालाओं प्रायवेट सहित का भी निरीक्षण करायें तथा प्रस्तुतीकरण में इन्हें भी शामिल करें।
विद्यालय को सी.एम. राईज में ले जाने के लिये उसकी दर्ज संख्या के मान से मॉडल का चयन अत्यंत ही गंभीर विषय है, अत: सारे पहलुओं पर विचार करते हुए मॉडल तय करें तथा तदानुसार ही प्लान तैयार करायें।
इंदौर
इंदौर संभाग में सर्वसुविधायुक्त बनेंगे सी.एम राइज स्कूल
- 13 Apr 2022