बुरहानपुर में एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। रॉयल ट्रेवल्स की यह बस इंदौर से महाराष्ट्र के अकोला जा रही थी। हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ।
सभी घायलों को 9 एम्बुलेंस से बुरहानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। यात्रियों को हाथ, पैर और सिर में चोट आई है। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद की, जिससे सभी बाहर निकल सके।
बताया जा रहा है कि शाहपुर के जसौन्दी में कलोरी घाट पर चढ़ाई के समय बस आगे न जाते हुए रिवर्स होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। संजय नामक यात्री ने कहा कि मैं बस से नीचे उतरा था। बस गर्म हो रही थी, तभी चढ़ाई के कारण वह रिवर्स हो गई। लखन सांवले ने बताया बस में लगेज था। लगेज हटाकर बैटरी लगा रहे थे, तब बस रिवर्स हुई। सूचना मिलने पर एडीएम सीएल सिंगाड़े, एएसपी अंतर सिंह कनेश, शाहपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बुरहानपुर
इंदौर से महाराष्ट्र के अकोला जा रही बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी , 20 यात्री घायल
- 27 Apr 2024