Highlights

इंदौर

इंदौर से शिर्डी फ्लाइट 1 घंटे देरी से उड़ी, एयर इंडिया एक्सप्रेस की नए साल पर सौगात; हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट

  • 28 Nov 2024

इंदौर। इंदौर से शिर्डी जाने वाले यात्रियों को आज सुबह एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए 1 घंटे इंतजार करना पड़ा। दरअसल, आॅपरेशनल कारणों से यह फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से आज अपने तय समय से 1 घंटे देरी से रवाना हुई।
इंदौर से शिर्डी के लिए रोजाना सुबह 10.40 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की यह फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से 12 बजे रवाना हुई। वहीं लखनऊ से इंदौर आने वाली फ्लाइट संख्या 6ए7439 भी अपने तय समय से 1 घंटा देरी से इंदौर पहुंची, इन दोनों ही फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी करती हैं।
इंदौर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा नए साल में इंदौर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा रही हैं। कंपनी ने घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी हैं। इसके बाद हैदराबाद के लिए इंदौर से चार उड़ानों की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। वर्तमान में इंडिगो कंपनी द्वारा तीन उड़ान संचालित की जा रही हैं।
इंदौर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से हैदराबाद की सीधी उड़ान शुरू करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से हैदराबाद के लिए तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की हैं। पहली कैटेगरी एक्सप्रेस लाइट, जिसका किराया 4894 है, एक्सप्रेस वैल्यू 5 हजार रूपए और इसी तरह तीसरी कैटेगरी एक्सप्रेस फ्लेक्स का किराया 5524 रूपए हैं।