Highlights

इंदौर

इंदौर सहित रतलाम मंडल के पांच शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा

  • 28 Mar 2023

 इंदौर । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। अब तक पांच शहरों से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो चुकी है। कई ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी गई। मुंबई, उधना, सूरत, इंदौर के बाद अहमदाबाद से भी पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्वांचल में रहने वाले लोगों को इससे खासा फायदा होगा।
पूर्वांचल और उत्तर भारत के शहरों से बड़ी संख्या में लोग रोजगार और कामकाज के लिए गुजरात, मुंबई और इंदौर आते हैं। ये लोग त्योहार और गर्मी की छुट्टी में अपने शहर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में खासी भीड़ रहती हैं और लोगों को सीट नहीं मिलती। लोगों की परेशानी को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। ये ट्रेनें मंडल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाएंगी। इंदौर के बाद अहमदबाद से पटना के मध्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
अहमदाबाद-पटना का यह रहेगा समय
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 26 जून तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को सुबह 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन होते हुए मंगलवार को रात 21.05 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 4 अप्रैल से 27 जून तक पटना से प्रति मंगलवार को रात 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन होते हुए प्रति गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।