Highlights

इंदौर

इंदौर हुआ 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन शहर

  • 14 Aug 2021

इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिक के कारण आज इंदौर शहर 100त्न वैक्सीनेशन शहर हो गया।
इंदौर शहर में टीकाकरण के लिए टारगेट पापुलेशन 1881072  था आज तक इंदौर शहर में 1882208 नागरिकों को वैक्सीन का फस्र्ट डोज लग चुका है इस प्रकार इंदौर शहर आज  टारगेट पापुलेशन अनुसार 100त्न टीकाकरण वाला शहर हो गया है। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर के जागरूक नागरिकों को इसके लिए बधाई दी है और अपील की गई कि दूसरा टीका लगाने का निर्धारित समय  होने पर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं।