Highlights

इंदौर

इंश्योरेंस में 10 प्रतिशत छूट के लालच देकर की ठगी

  • 30 Oct 2021

ठगोरे ने युवती को लगा दिया 92 हजार का चूना
इंदौर। इंश्योरेंस में 10 प्रतिशत छूट के लालच देकर ठगोरे ने एक युवती को 92 हजार से अधिक की चूना लगा दिया। मामले में करीब एक साल बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। दरअसल युवती ने बदमाश के झांसे में आकर उसके खाते में रुपए भी डाल दिए।
पुलिस के अनुसार फरियादी पूजा पाहवा निवासी रेसकोर्स रोड की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूजा ने बताया कि उसके पास करीब एक साल पहले युवक का फोन आया, जिसने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। पूजा को झांसा दिया कि त्योहारी सीजन में पॉलिसी के प्रीमियम में 10 प्रतशित की छूट मिल जाएगी। फरियादी उसकी बातों में आ गई और इंश्योरेंस करवा लिया। आरोपी ने इंश्योरेंस की प्रीमियम की राशि 92349 रुपए अपने खाते में डलवा लिए। फरियादी को जब खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की बात समझ में आई तो उसने मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की थी। जांच के बाद अब मामले में केस दर्ज हुआ है।