इंस्टाग्राम मॉडल और इन्फ्लुएंसर मिस मर्सडीज़ मोर टेक्सास (अमेरिका) के अपने अपार्टमेंट में 34-वर्षीय एक शख्स के साथ मृत पाई गई हैं। एक स्थानीय चैनल ने फोर्ट बेंड काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिनर के हवाले से बताया कि 33-वर्षीय मॉडल की मौत गला घोंटे जाने की वजह से हुई। पुलिस ने बताया कि इस केस में जांच जारी है।
मनोरंजन
इंस्टा इन्फ्लुएंसर मोर अमेरिका में एक शख्स के साथ मृत पाई गईं, हत्या की आशंका
- 02 Sep 2021