Highlights

इंदौर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, 20 वर्षीय युवती हुई गर्भवती

  • 13 Jul 2024

इंदौर। नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर 20 साल की युवती से दोस्ती की। युवती गर्भवती हुई तो साथ रहने से मना कर दिया। बाद में दोनों साथ रहने लगे। नाबालिग ने खाने में गोली खिलाकर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद युवती ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई।
परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 20 वर्षीय पीडि़ता की शिकायत पर नाबालिग किशोर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया की उसकी आरोपी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीडि़ता गर्भवती हो गई। पीडि़ता की मां को पता चला तो उसे घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने शादी के लिए आरोपी से कहा। तो उसने कहा कि वो अभी बालिग नहीं है, इसलिए शादी नहीं हो सकती।
दोनों ने खजराना गणेश मंदिर में शादी कर फोटो खींचकर घर वालों को भेज दी। ताकि उन्हें लगे की हमारी शादी हो गई है। उसके बाद आरोपी और पीडि़ता साथ रहने लगे। आरोपी ने पीडि़ता को खाने में गोली दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी पीडि़ता को गाली देकर उसके साथ मारपीट कर घर से चला गया। इसके बाद पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपी नाबालिग पर रेप का केस दर्ज कराया।