Highlights

इंदौर

इंस्टाग्राम फ्रैंड को साथ ले गया,अपहरण केस में जेल काटी

  • 10 Sep 2024

छूटने के बाद शिवपुरी से इंदौर आकर करने लगा छेड़छाड़
इंदौर। इंदौर में अपने मामा के यहां रहने आई दवा कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ उसके पूर्व दोस्त ने छेड़छाड़ कर परेशान किया। बताया जाता है कि दोनों की पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। आरोपी उसे अपने साथ ले गया। इस मामले में परिवार ने अपहरण का केस दर्ज कराया। आरोपी जेल से छूटा। उसे पता चला कि युवती मामा के यहां रह रही, तब आरोपी इंदौर आ गया और यहां उसे पीछा कर परेशान करने लगा।
राउ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 साल की युवती की शिकायत पर अरविन्द पुत्र चैनु पाल, निवासी ग्राम गुडर, शिवपुरी पर छेड़छाड़ करने और परेशान करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि युवती इंदौर में अपने मामा के यहां रहने आई है। उसने थाने आकर बताया कि वह अरविन्द को 4 माह से जानती है। दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। जून 2024 में वह उसे अपने साथ ले गया। जिसकी शिकायत बमोरकला थाना शिवपुरी में हुई। अरविन्द को पुलिस ने जेल भेज दिया। वह जेल से छूट कर आया और मामा की बेटी को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर बात करने के लिए कहने लगा। उसे पता चला कि मैं दो माह से इंदौर में मामा के यहां पर हूं। तो वह भी इंदौर आ गया। जन्माष्टमी के दिन बहन के यहां से पीछा करते हुए मामा के घर तक पहुंचा। इस दौरान मामा को आवाज लगाकर बुलाया तो अरविन्द वहां से भाग गया। पिछले 4 से 5 दिनों से वह लगातार घर के चक्कर काट रहा है। घर से निकलने पर पीछा करता है। 12 बजे दोपहर में घर से बाहर थी तो बाइक से आया और रास्ता रोका। बार-बार आवाज देने लगा। सडक़ पर चिल्लाने लगा। मामी को जोर से आवाज लगाकर बुलाया तो कहा कि उन्हें मत बुलाओ। इसके बाद कहने लगा कि यहां क्यों रह रही हो मेरे साथ चलो। बाद में मामा की बेटी को पूरी बात बताई। मामा से बात कर युवती ने थाने आकर अरविन्द की शिकायत कर दी।