इंदौर। परदेशीपुरा में रहने वाली एक युवती ने सुसाइड कर लिया। उसने इसके पहले एक स्टे्टस लगाया ओर इंस्ट्राग्राम पर भी स्टोरी लगाई ओर अपने दोस्त को उसका फोटो भेजा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। एमआईजी पुलिस के मुताबिक शिवी उर्फ शिवानी ठाकुर निवासी कुलकणी नगर को एमआईजी इलाके से उसकी सहेली एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां एमआईसीयू में उसका उपचार चला। उसकी 1 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रेमी से दुखी होकर शिवानी अपनी जान दी है। वह एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है। उसने एक फोटो दोस्त के नंबर पर भेजा। जिसमें लिखा कि रोहित तू हमेशा खुश रहना,तुमने मुझे कभी समझा नही,तुमने मुझे बस यूज किया है। मेरे मरने का कारण तुम नही,तुम्हारी मां है। अगर तुम मेंरे सपोर्ट में होते ना तो उसको मेें इतना बोलने नही देती। जो हुआ ठीक था सॉरी मैने तुम्हे बहुत प्यार किया ओर तुमने अपनी औकात दिखाई बाय खुश रहना हमेशा फिलहाल एमआईजी पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
इंदौर
इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी लगाई, दोस्त को जहर का फोटो भेज की खुदकुशी
- 03 May 2024