चंडीगढ़। चंडीगढ़ से हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक एडिशनल एसएचओ ने पंजाब के एक बड़े कारोबारी को एनकाउंटर की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपए लूट लिए। जब कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दी तो आरोपी ने अपने प्रभाव से केस नहीं दर्ज होने दिया लेकिन जब मामला एसएसपी तक पहुंचा तो आरोपी मौके से फरार हो गया। अब उसी के थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी इंस्पेक्टर और उसके अन्य साथियों पर लूट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला डकैती, लूट और जान से मारने की धमकी का है। एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट और उसके अन्य साथियों ने 2 हजार के नोट बदलने के नाम पर बठिंडा के व्यापारी को अगवा कर 1 करोड़ 1 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया और साथ में जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता एसएसपी कंवरदीप कौर तक पहुंचा और बताया कि नवीन फोगाट और उसकी टीम ने इससे 1 करोड़ 1 लाख की लूट की और उसे जाने से मारने की धमकी भी दी।
यह भी बताया गया है कि नवीन अफसरों के सामने ही थाने से फरार हो गया क्योंकि डीएसपी के कहने पर शिकायतकर्ता को पुलिस थाने बुलाया गया था। जब शिकायतकर्ता पुलिस थाने पहुंचा तो उसने नवीन फोगाट को पहचान लिया और नवीन उन्हें बाहर ले गया और उनके साथ समझौता करने की बात की।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ + पंजाब
इंस्पेक्टर ने एनकाउंटर की धमकी देकर व्यापारी से लूटे 1 करोड़
- 07 Aug 2023