Highlights

इंदौर

इटालियन मशीन के चोरी किए पाट्र्स, कार व दो बाइक जब्त; पांच आरोपी गिरफ्तार

  • 16 Jan 2024

इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा है। टू व्हीलर गाडियों के प्लांट से सूचना मिली थी कि 10 जनवरी की रात में बदमाशों ने कंपनी से इटालियन मशीन के करीब 65 लाख रुपए के पाट्र्स चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी संतोष दुधी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज बारीकी से देखें। इसमें एक सफेद रंग की कार का उपयोग होना पाया गया। संदेही मुकेश पिता त्रिलोकचंद बिरले निवासी डाक बंगला पीथमपुर को हिरासत में लिया। मुकेश ने अपने साथियों के साथ खुद की कार से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मुकेश पिता त्रिलोकचंद बिरले (29), इंदर पिता रामचन्द्र बलाई (30), दिनेश पिता कन्हैयालाल डावर (30), राजू पिता दशरथ महार (32) व कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता शिवराम भील (29) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी गया पूरा सामान, चोरी में इस्तेमाल की गई कार और दो बाइक जब्त की। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी संतोष दुधी, रविन्द्र चौधरी, केके परिहार, पवन भदौरिया, सूरज तिवारी, महेश, मनीष, अमित पाठक, शैलेन्द्र, प्रमोद, साइबर सेल के सर्वेश सिंह, प्रशांत सिंह का योगदान रहा।