Highlights

उत्तर-प्रदेश

इटावा में सराफा कारीगर ने पत्नी और तीन बच्चों को जहर खिलाकर मार दिया

  • 12 Nov 2024

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर खिलाकर मार दिया. इन चारों की मौत के बाद उसने उनकी फोटो के साथ स्टेटस लगाया 'सब खत्म हो गया' और फिर शवों को घर में बंद करके सुसाइड करने के लिए रेल की पटरी पर पहुंच गया, लेकिन तबतक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 
इटावा की सदर कोतवाली इलाके के लालपुरा में एक सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी रेखा (45), बड़ी बेटी भाव्या (18), छोटी बेटी काव्या (16) और बेटा (11) को जहर देकर मार दिया. पत्नी और बच्चों की मौत के बाद आरोपी मुकेश वर्मा आत्महत्या करने के लिए देर शाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. वो रेल की पटरी पर लेट गया और उसके ऊपर से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजर गई, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. फिर रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया.  
पुराने शहर में इस तरह एक साथ चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. जानकारी के बाद मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के कई सीनियर अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई और जांच में जुटी है.
साभार आज तक