Highlights

मनोरंजन

इटली के लग्जरी ब्रांड बलगैरी की ब्रांड एंबेसडर बनीं - प्रियंका चोपड़ा

  • 03 Aug 2021

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी जिंदगी में एक नया अध्याय जोड़ लिया है। अपने अभिनय और अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीतने वाली प्रियंका इटली की लग्जरी ब्रांड बलगैरी की ब्रांड एंबेसडर चुनी गई हैं।  कंपनी का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा महिला सशक्तिकरण, विविधता और समावेश के मुद्दों पर ध्यान देने के साथ ही दुनिया भर में ब्रांड को बढ़ाने के लिए रोमन हाई ज्वैलरी का सपोर्ट करेंगी। मालूम हो कि लग्जरी ब्रांड बुलगैरी को ज्वैलरी, जेम्स, घड़ियों और परफ्यूम के लिए जाना जाता है। इसके अलावा कंपनी लेदर का सामान भी बनाती है। बुलगैरी के सीईओ जीन क्रिस्टोफी बबीन ने कहा, 'मैं इस बात से बेहद उत्साहित हूं कि प्रियंका हमारे परिवार में शामिल हो रही हैं। मुझे भरोसा है कि हम एक साथ महत्वपूर्ण सामाजिक प्रभाव के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।'