Highlights

देश / विदेश

इन 10 गैर-BJP शासित राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम

  • 09 Nov 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल पर से उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 और 10 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद सभी बीजेपी शासित राज्यों ने भी ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की। ओडिशा और पंजाब ने भी ईंधन पर वैट कम करने का फैसला किया, जो बाद में ईंधन की कीमतों में कमी करने वाला एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य बन गया।
जब अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में वैट में कटौती की आवश्यकता के बारे में पूछा गया, तो पार्टी प्रवक्ता पवन खेरा ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी को देखिए... पिछले दो साल से वे कहते आ रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन जब वे उपचुनाव हार जाते हैं, तो अचानक सरकार को एहसास होता है कि वह पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम कर सकती है।”
भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने पार्टी की स्थिति को दोहराते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों ने कांग्रेस से "बात पर चलने" और बचे दो कांग्रेस शासित राज्यों - राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वैट कम करने के लिए कहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान