Highlights

इंदौर

इन्टरनेट के डाऊन होने से परिवारों में आई खुशियां,सबने मिलकर एक दूसरे के साथ बिताया समय

  • 05 Oct 2021

तो कुछ की जिन्दगी बन चुका इन्टरनेट,फ़ेसबुक वॉट्सएप्प इंस्टा बंद होने से कर दिया उदास और बेचैन
इन्दौर। जिन्दगी मे कभी कभी कुछ चीजे अच्छी साबित होती है,कल पूरे शहर मे इन्टरनेट का डाऊन होना कुछ लोगो की जिन्दगी मे खुशियाँ लाया तो कुछ की जिन्दगी मे उदासी।
आज की भाग दौड़ वाली जिन्दगी में सब भाग ही रहे हैं,किसी को बहुत पैसा कमाना है तो किसी को बड़े बड़े आलिशान बंगले चाहिये तो किसी को बढिया बढिया कारें। और फिर सोशल मीडिया इन सब के चक्कर मे हर कोई अपने अटूट रिश्तों को समय देना भूल चुका हैं।और इसी के चलते सभी रिश्तों मे दूरिया आना आम बात हो गयी है, पहले के समय मे एक भरा पूरा परिवार होता था,माता पिता,भाई बहन, पति पत्नी बच्चे सब साथ होते थे एक दुसरे के सुख दुख के साथी।पर अब एकल परिवार ज्यादा है,जहाँ माँ बाप अपने बच्चो को समय देना तो दूर उन पर ध्यान ही नही दे पाते।उनका बच्चा क्या कर रहा,कहा जा रहा कुछ पता नही होता और यही कारण है की बच्चों मे अपराध बढ़ते जा रहे हैं।पति पत्नी के रिश्ते टूट रहे है।परन्तु कल कुछ घंटो के लिये ही सही इंटरनेट की धीमी गती ने कुछ परिवारों मे रिश्तों के महत्व को समझा दिया।इंटरनेट बंद होने से लोगो ने परिवार के साथ समय बिताया।वही कुछ लोगो ने जिन्हे अकेले जीने की आदत ही है,और जिन्हे सोशल मीडिया में ही व्यस्त रहना पसंद है उनके लिये ये कुछ घन्टे  बेहद कठिन और उदासी भरे रहे।