इंदौर। मुखबिरी के शक में प्राणघातक हमला करने वाले इनामी आरोपी को गिर तार कर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। रासुका की कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ प्राणघातक के केस में अलग से कार्रवाई की जाएगी।
तिलकनगर में 19 सितंबर को मुखबिरी के विवाद में आरोपी अंशुल भालेराव उसके दोस्त सूरज उर्फ कुलदीप संविदनगर ने कान्हा भार्गव व उसके दोस्त देवेन्द्र नागर को जान से मारने की नियत से चाकू मार कर प्राणघातक हमला किया था। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हो गया था। आरोपियों की गिर तारी पर पुलिस ने दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। थाना प्रभारी कनाडिया व उनकी टीम द्वारा अंशुल पिता मधुकर भालेराव के आपराधिक रेकार्ड को देखते हुए उस पर रासुका की कार्रवाई कर सेंट्रल जेल भेज दिया है। हत्या के प्रयास के उक्त अपराध मे भी गुंडे अंशुल की गिरफ्तारी पृथक से की जावेगी ।
इंदौर
इनामी आरोपी को रासुका में जेल भेजा
- 20 Sep 2023