इनामी फरार बदमाश पकड़ाया
इंदौर। एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर गंभीर अपराध दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एमआईजी थाना क्षेत्र का बदमाश चंदन पिता राकेश केथवास निवासी देवनगर, एमआईजी से फरार होकर छीपकर फरारी काट रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए एमआईजी पुलिस को सौंपा गया है।
बिल्डिंग की छत से गिरे युवक की मौत
इंदौर। बिल्डिंग की छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि उसने दोस्तों के साथ दिन में शराब पार्टी की थी और हंगामा भी किया था। द्वाकरपुरी पुलिस के अनुसार दिग्विजय मल्टी में रहने वाले राहुल बंसल की लाश बिल्डिंग के कंपाउंड में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि राहुल अपने तीन दोस्तों के साथ दिनभर से शराब पी रहा था। दिन में उसने मल्टी के नीचे हंगामा भी किया था, जिसके बाद दोस्त चले गए। दोस्तों को उसने वापस बुलाया और फिर लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही थी कि एकाएक वह छत से नीचे आ गिरा। घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार राहुल खुद गिरा या और कोई कारण है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
सड़क हादसे में युवक की मौत
इंदौर। तुकोगंज थानांर्गत सम्राट होटल के कर्मचारी की होटल के सामने ही हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है सड़क पार करते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। तुकोगंज पुलिस के अ्रनुसार मृतक का नाम अशोक (27) है । बीती रात उसे सचिन नामक युवक एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । अशोक सम्राट होटल में काम करता था। बताया जा रहा है वह शराब पीने का आदी था। कल वह होटल से बाहर निकला और सड़क पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी थी।
वसूलीबाजों ने धमकाया, बस चलाना है तो देना पड़ेंगे रुपए
इंदौर। वसूलीबाज बदमाशों बस चालक से रुपए मांगे, नहीं देने पर बस का कांच फोड़ दिया। विजयनगर पुलिस को ग्राम खरई खोरघार (शिवपुरी) में रहने वाले सतीश पिता रामस्वरूप शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रेडिसन चौराहा से बस लेकर जा रहा था, तभी सचिन रघुवंशी निवासी सिंगापुर टाउनशिप ने उसे रोका और कहा कि इधर से बस चलाना है तो रुपए देना पड़ेंगे। जब उसने बोला कि किस बात के रूपए देना पड़ेंगे तो सचिन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच ड्रायवर अमजद खान व बस में बैठी सवारी ने बीचबचाव किया। इसी बीच सचिन ने सड़क पर पड़ा पत्थर उठाकर बस के आगे के कांच पर दे मारा जिससे कांच फूट गया। फरियादी ने बताया कि सचिन ने तीन दिन पहले भी उसकी बस रोककर मारपीट की थी। पुलिस ने बस चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि सचिन की पहले भी शिकायतें पुलिस तक पहुंची, उसके घर दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिला। अब पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई के मूड में है।
रेप पीडि़ता को धमकाया
इंदौर। एमआईजी इलाके में दुष्कर्म के एक आरोपी ने रेप पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी है। जेल से छूटने के बाद आरोपी लगातार पीडि़ता को परेशान कर रहा था। एमआईजी पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी रिजवान पिता इकबाल निवासी खजराना के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, धमकाने और रास्ते में रोककर धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दरअसल आरोपी रिजवान के खिलाफ पिछले दिनों पीडि़ता ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था। दोनों एक दूसरे के परिचित हैं। रिजवान जेल से छूटा उसके बाद से लगातार वह पीडि़ता के घर के आसपास चक्कर लगाकर उसे धमका रहा है। कल भी उसने पीडि़ता को धमकी दी। परेशान होकर पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत की है।
दंगा भड़काने की साजिश के आरोपी को जेल भेजा
इंदौर। हिंदू संगठनों पर गोलियां चलाने और शहर में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार अल्तमश अबरार खान को खजराना थाना पुलिस ने रविवार दोपहर कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया। रविवार को उसका रिमांड समाप्त हो गया था। पुलिस के मुताबिक अल्तमश के साथी इरफान,इमरान और जावेद पहले ही जेल जा चुके है। बिमारी के कारण इरफान का रिमांड नहीं लिया था। पुलिस पूछताछ के लिए उसको जेल से दोबारा रिमांड पर लेगी। उधर पुलिस का दावा है कि अल्तमश पाकिस्तानी वाट्सअप ग्रूप के अलावा एक अन्य ग्रुप में शामिल था। पुलिस अब ग्रुप सदस्यों और एडमिन की जांच कर रही है।