इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने इनामी फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। लंबे अरसे से ये आरोपी मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों मे फरारी काट रहा था। इस बदमाश के बारे में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह इंदौर में आया हुआ है। टीम ने घेराबंदी कर तिलकनगर इलाके से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि तुकोगंज थाने में दर्ज प्राणघातक हमले से सहिद दर्ज केस में फरार एवं 16 गंभीर अपराधों में लिप्त फरार इनामी आरोपी संदीप उर्फ चिकना पिता चिमनलाल वर्मा ,मालवा मिल काजी की चाल फरार चल रहा है,वह शहर में आया हुआ है। क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को थाना तिलकनगर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी के विरुद्ध पहले से थाना तुकोगंज, हीरानगर, कनाडिया व छोटीग्वालटोली में आम्र्स एक्ट, रास्ता रोककर मारपीट करना, शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी देना एवं जिला बदर जैसे गंभीर केस दर्ज हैं। आरोपी थाना तुकोगंज में हत्या के प्रयास का दर्ज केस दर्ज होने से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रू का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया।
इंदौर
इनामी फरारी हिस्ट्रीशीटर पकड़ाया, मप्र के साथ ही दूसरे राज्यों में भी काटी फरारी
- 10 Sep 2021