Highlights

इंदौर

इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • 27 May 2024

इंदौर। एमआईजी पुलिस ने दो हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिर त में आया बदमाश हत्या के प्रयास के मामले में लगभग एक साल से फरार चल रहा था। उक्त प्रकरण में उसके तीन साथी पहले ही पकडा चुके हैं। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधा की टीम ने दो हजार रूपए के इनामी बदमाश रणवीर यादव उर्फ छोटा पिता जयपाल सिंह यादव निवासी मगरोल शिवपुरी को गिर तार किया। उसके खिलाफ फरियादी शिवकुमार यादव ने एमआईजी थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि था कि 22 मई 202& को एमआईजी कालोनी स्थिति उसके घर पर पर चार आरोपियों ने उसेक साथ गाली गलौज की अरौ जान से मारने के इरादे से देशई कट्टे से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने फइरयादी की रिपोर्ट पर धारा &07 के तहत चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और घटना में लिप्त तीन आरोपियों को पूर्व में गिर तार कर लिया जबकि एक आरोपी रणवीर यादव फरार चल रहा था जिसे भी पुलिस ने अब पकड़ लिया है।

कार में ले जा रहे थे गांजा,पकडाए
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार में गांजा लेकर जा रहे चार बदमाशों को गिर तार कर उनके कब्जे से दस किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं कार भी जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परदेशीपुरा क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले कुछ युवक घूम रहे हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी कर सौरव पिता मुकेश निवासी सर्वहारा नगर, आयुष उर्फ संस्कार पिता कान्हा शाक्यवार निवासी सर्वहारा नगर,रोहित पिता लोकेश खडोतिया निवासी सर्वहारा नगर और शिबू उर्फ शुभम पिता सुंदरलाल राजपूत निवासी परदेशीपुरा को गिर तार कर इनके कब्जे से दस किलो से अधिक गांजा बरामद किया। आरोपी कार में उक्त गांजा रखकर डिलेवरी देेने जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गए।


वाहन चोर पकड़ाया
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर वाहन चोर को गिर तार कर उसके कब्जे से चोरी के दो वाहन जब्त किए हैं वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की दोपहिया वाहन बेचने के लिए घूम रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी योगेश पिता देवा कौशल निवासी कंडिलपुरा को गिर तार कर उसके कब्ज से एमजी रोड थाना क्षेत्र से चुराए गए दो दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

बाइक सवार की मौत
इंदौर। बडग़ोंदा क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत ह गई वहीं पत्नी घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा एबी रोड फोरलाइन ग्राम नादेड़ में हुआ। मृतक का नाम शिवराम डुडवे निवासी बुदरा, राजपुर जिला बड़वानी है। पुलिस ने महिला मसरीबाई पति शिवराम डुडवे की रिपोर्ट पर कार एमपी 09 सी क्यू 2906 के चालक पर जांच के बाद केस दर्ज किया है।