भिंड। शहर के भीम नगर में सूने मकान का ताला तोड़कर सामान समेटने वाला कोई बाहर का नहीं बल्कि महिला का पड़ोसी ही था। वह अपने दोस्त का बदला लेने के लिए पिस्टल खरीदना चाहता था। इसलिए उसने चोरी की थी। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उक्त आरोपी को दबोच लिया है। साथ ही उसके कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 भीम नगर निवासी रीमा मौर्य (29) के पति राकेश कुमार मौर्य छत्तीसगढ़ एसएएफ में नौकरी करते हैं। वे घर अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। 30 जून को वे घर पर ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ मायके पोरसा जिला मुरैना चली गई थीं। सोमवार को जब वे लौटीं तो घर के अंदर के ताले टूटे हुए हैं। साथ ही सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूटकेस से सोने की दो अंगूठी जनानी, एक बेसर, चांदी की तीन जोडी पायल, सोने का एक बेंदा, एक जोड़ी बाला, एक ओम का पेंडल, चांदी की एक करधनी, तीन जोडी बिछिया, बच्चे के दो चूड़े और पुरानी इस्तेमाली चांदी आदि सामान चोरी हो गया था। चोर एक चि_ी भी छोड़ गया था, जिसमें लिखा था कि सॉरी दोस्त, मजबूरी थी। मैं यह नहीं करता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती। टेंशन मत लेना, जैसे ही पैसे आएंगे तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा। इस पत्र के आधार पर पुलिस को फरियादी के किसी नजदीकी व्यक्ति पर शक हुआ। साथ ही मामला दर्ज कर तलाश शुरु की। पड़ोस में रहने वाले राहुल जाटव को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। पुलिस ने उससे चोरी गया माल बरामद कर लिया है।
भिण्ड
इमोशनल चोर 24 घंटे में पकड़ा गया
- 07 Jul 2021