Highlights

देश / विदेश

इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने अलापा कश्मीर राग

  • 22 Jan 2020

दावोस। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे पर अपना अलाग अलापना बंद नहीं कर रहा है। इसी बीच इमरान खान ने स्विट्जरलैंड के दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के संबंध में कश्मीर को लेकर सोच रहे हैं और अगर हम सहायता कर सकते हैं तो निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।
बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच परस्पर हित, क्षेत्रीय सुरक्षा, कश्मीर और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया विषय बात हुई। बैठक में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से अपने क्षेत्र में शांति बहाल करने का हिमायती रहा है और इस संदर्भ में बराबर कोशिशें भी जारी हैं।
बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इमरान खान उनके अच्छे मित्र हैं। दावोस के इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की मुलाकात भी इसी सम्मेलन से इतर हुई है।