Highlights

मनोरंजन

इमली फेम एक्ट्रेस हेतल यादव का एक्सीडेंट

  • 06 Dec 2022

सुंबुल तौकीर खान फेम टीवी शो 'इमली' में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेतल यादव की गाड़ी का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा रविवार की रात को उनके शूटिंग से घर लौटने के वक्त हुआ। हेतल अपनी गाड़ी से घर लौट रही थीं जब एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस दुर्घटना में हेतल को खास चोट नहीं आई। एक रिपोर्ट के मुताबिक हेतल पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शूटिंग के बाद घर लौटते वक्त हेतल खुद ही गाड़ी चला रही थीं। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस रोज 8.45 पर पैकअप किया था और फिल्म सिटी से घर के लिए रवाना हुईं। वह JVLR हाई वे पर थीं जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। एक्ट्रेस ने बताया कि यह ट्रक उनकी गाड़ी को धकेलते हुए किनारे तक ले आया।
हेतल यादव ने बताया, 'मेरी कार गिरने ही वाली थी, लेकिन मैंने किसी तरह ब्रेक लगाकर इसे संभाला। मैंने अपने बेटे को कॉल किया और उससे पुलिस को इस बारे में इनफॉर्म करने को कहा।' एक्ट्रेस ने खुद पुलिस को कॉल नहीं किया क्योंकि इस हादसे के बाद वह बुरी तरह सदमे में थीं। हेतल ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें इस दुर्घटना में खास चोट नहीं आई हैं। हालांकि इस घटना के बाद से वह सदमे में हैं।
साभार लाइव हिंदुस्तान