Highlights

इंदौर

इरानी गिरोह के बदमाश पकड़ाए, ज्वेलर्स की दुकान पर वारदात कर फरार हुए थे आरोपी

  • 30 Sep 2021

इंदौर। देपालपुर के मेन बाजार स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान में गत दिनों ग्राहक बनकर आये बदमाश ने बातों में उलझाकर दुकान से जेवरों से भरी प्लास्टिक की डिब्बी चुरा ली थी, जिसमें 5 लाख 40 हजार से ज्यादा का माल था। मामले में पुलिस ने इरानी गैंग के सदस्यों कोपकड़कर इनके पास से करीब 96 ग्राम सोना बरामद किया है।
बीच मार्केट में इस प्रकार की गंभीर वारदात होने से आईजी हरिनारायणचारी मिश्र एवं डीआईजी  मनीष कपूरिया द्वारा शीघ्रतापूर्वक वारदात का पदार्फाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके तारतम्य में एसपी पश्चिम महेशचंद जैन एवं एएसपी महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर के द्वारा टीआई  देपालपुर मीना कर्णावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया। पुलिस टीम द्वारा देवास के नेवरी व आष्टा के पारदी कंजरो के डेरों में सीसीटीवी फुटेज में आये आरोपी के फोटो लेकर जांच शुरू की गई। इस दौरान पता चलाकि उक्त वारदात ईरानी गैंग द्वारा की गई है । इस पर ईरानी बस्ती भोपाल में फुटेज के आधार पर पतारसी कर टीम द्वारा ईरानी गैंग के बदमाश मस्तान पिता अजगर अली (40) नि. अमन कालोनी थाना निशातपुरा जिला भोपाल को हिरासत में लिया। उसके उसके कब्जे से 96.60 ग्राम कीमती करीब साढ़े चार लाख के सोने के जेवर बरामद हो गए। जांच में पता चला कि आरोपी मस्तान सीहोर, देवास में भी वांछित है।
उक्त प्रकरण में एसआई दीपक राठौर, आर.857 राजपाल गुर्जर, चालक 437 राजेश चौहान,आर. 3841 सुनील यादव, आर 2326 देवेन्द्र गुर्जर आर. 1774 रवि सिंह तोमर, आर 3992 सुधीर शर्मा एव नगर सुरक्षा समीति के सचिन सोलंकी का सीसीटीव्ही फुटेज व फोटो तैयार करने में सराहनीय सहयोग रहा।
गौतमपुरा में भी ईरानियों ने की थी वारदात
गौतमपुरा स्थित ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने झालावाड की ईरानी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मश्रुका जब्त किया है।  एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन के अनुसार गत 20 सितंबर को रतलाम ज्वेलर्स नामक दुकान से 40 ग्राम सोने के टाप्स चोरी की वारदात हुई थी। गौतमपुरा थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद एसडीओपी देपालपुर नीलम कनोजे ने टीआई भरत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच में लगाई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को जय-बीरू ढाबा आगर रोड उज्जैन से तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनके कब्जे से चोरी गए 15 जोड़ कान के टॉप्स (लटकन) वजन 40  ग्राम कीमत करीब एक लाख 92 हजार बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम साजिद पिता रईस उर्फ मलवा (25)नि. रहमत नगर रतलाम हालमुकाम ईदगाह रोड झालावाड़ के साथ झालावाड़ के ही अली अब्बास पिता सब्बीर हुसैन (19) और राशिद पिता सब्बीर हुसैन (34) है। टीआई के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसआई दीपक कुमार बघेल, एएसआई लक्ष्मी नारायण पटेल, आर. रमेश, रोबी, दीपेंद्र, लतीश, आदित्य की भूमिका रही।