Highlights

उज्जैन

इलेक्ट्रिक की दूकान पर भीषण आग मची अफरा तफरी

  • 16 May 2024

उज्जैन। तीन बत्ती चौराहे स्थित टिल्लू इलेक्ट्रिक की दुकान पर शाम करीब 5.15 बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग की वजह से दुकान के तीसरी मंजिल पर रखा लाखो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी की उसका धुँवा दो किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था।आग लगने की सुचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत कि। करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई थी जिसे पुलिसकर्मियों ने दूर किया।
शहर के तीन बत्ती चौराहा स्थित टिल्लू इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर शाम को लगी आग भीषण थी कि 1 घंटे के बाद भी शॉप के तीसरे माले पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने के बाद धमाके की आवाज हो रही थी। नगर निगम के करीब 10 फायर ब्रिगेड से दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद हाइड्रोलिक जेसीबी के माध्यम से दमकल गर्मियों ने दुकान की तीसरी मंजिल पर पानी फेक कर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग लगने का प्रारंभिक कारण अभी शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।
मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया था इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर आग लगने की सूचना के बाद तत्काल ही क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बंद कर दी गई है। वही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तीन बत्ती क्षेत्र से इंदौर रोड की ओर जाने वाले मार्ग को रोक दिया है । बताया गया की आगजनिक की घटना के कारण दुकान और ऊपरी मंजिल पर स्थित गोदाम पर रखें लाखों को इलेक्ट्रॉनिक समान और इलेक्ट्रिक वायर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। यह इलेक्ट्रॉनिक शॉप संजय खंडेलवाल की बताई गई है।