टोंक। इलेक्ट्रिक बाइक की डीलरशिप देने का झांसा देकर 10.41 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। नौ जनवरी को व्यापारी तेजकरण जैन निवासी निवाई ने एक केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि कुछ लोगों ने ओला कंपनी का मैनेजर बनकर इलेक्ट्रिक बाइक की डीलरशिप देने का झांसा देकर 10 लाख 41 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। केस की जांच करते हुए पुलिस ने नीतीश पुत्र बाल्मीकि (25), आशीष रंजन उर्फ धुरी पुत्र मुरारी प्रसाद (21), सुनील कुमार पुत्र अजोध्या प्रसाद (37) और शशिकांत पुत्र श्रवण (22) निवासी बिहार को गिरफ्तार किया है।
इस तरह करते थे ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई साल से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे हैं। वे लोगों को कॉल करने के लिए फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करते थे। उन्हें जाल में फंसाकर बैंक में खुलवाए फर्जी खाता में रकम ट्रांसफर कराते थे। अब पुलिस आरोपियों से ठगी की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।
साभार अमर उजाला