इंदौर 6 महीने पूर्व पाक़ीज़ा लाइफ़स्टाइल कॉलोनी खजराना में ऐ सी फिट करने गए इलेक्ट्रीशियन की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस की ढील पोल के बाद आखिरकार ठेकेदार के खिलाफ कल गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है मामला 25 जनवरी 2021 का है मोहम्मद रियाज उम्र 21 वर्ष ठेकेदार मोहम्मद साकिब के कहने पर पाक़ीज़ा लाइफ़स्टाइल कॉलोनी खजराना मैं ऐसी फिट करने गया था जहां ऊंचाई पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने की वजह से ऐ सी फिट करते वक्त मोहम्मद रियाज सिर के बल जमीन पर आ गिरा था जिससे उसकी मौत हो गई थी इस मामले में मृतक का परिवार ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा था पुलिस ने इस मामले में टालमटोल के बाद कल लगभग 6 माह बाद आरोपी ठेकेदार मोहम्मद साकिब निवासी डी ब्लॉक सुखलिया के खिलाफ धारा 304 गैर इरादन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
इलेक्ट्रिशियन की मौत के 6 महीने बाद गैर इरादन हत्या का प्रकरण दर्ज
- 24 Jun 2021