आरोपियों से ज्वेलरी, नकदी, चाकू एवं बाइक बरामद
इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद जा रहे इलेक्ट्रिाशियन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई ज्वेलरी के अलावा नकद रुपए, चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांधी नगर पुलिस के साथ मिलकर आरोपी सुनील गुजराती निवासी पंचशील नगर, विक्रम उर्फ कालू भाऊ निवासी गांधी नगर व एक नाबालिग को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास गांधी नगर क्षेत्र में इलेक्ट्रिीशियन युवक राजकुमार पिता ओमप्रकाश मालवीय निवासी अरिहंत नगर के साथ चाकू की नोक पर डरा धमकाकर एवं मारपीट कर उसके पास से नगदी एवं सोने का हार, सोने के टॉप्स एवं चांदी की ज्वेलरी 10 जोड़ी बिछिया एवं चांदी की चेन, को छीन कर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात का माल नगदी एवं सोने का हार सोने के टॉप्स एवं चांदी की ज्वेलरी 10 जोड़ी बिछिया एवं चांदी की चेन, फरियादी से छिने गए दस्तावेज, कुल कीमती करीबन सवा लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू बरामद किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
इलेक्ट्रिशियन को लूटने वाले 3 बदमाश पकड़ाए
- 16 Jun 2023