60 लाख के प्लॉट के बदले 5.76 लाख ठगे, क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले लिया
इंदौर। लसूडिया इलाके में रहने वाली एक इवेंट मैनेजर युवती के साथ प्रॉपर्टी ब्रोकर द्वारा ठगी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ब्रोकर ने युवती से दोस्ती कर दो जगह प्लाट दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को होटल में बुलाकर संबंध बनाने का दबाव भी बनाया।
पीडि़ता ने लसूडिय़ा और एरोड्रम थाने में दो अलग-अलग शिकायतें भी की। लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते पूरे मामले को दबा दिया। फिर तीन दिन पहले सीएम हेल्पलाइन पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की है।
तलावली चांदा में रहने वाली युवती ने एअरपोर्ट रोड पर रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर गोल्डी राठौर के खिलाफ 7 सितंबर को प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर ठगी, छेड़छाड़ व पिता के साथ भी ठगी करने का शिकायती आवेदन लसूडिय़ा थाने में दिया था। लेकिन एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
9 सितंबर को एरोड्रम थाने में शिकायत
पीडि़त युवती ने 9 सितंबर को एक शिकायत एरोड्रम टीआई राजेश साहू के पास जाकर भी की। श्रीराम नगर कॉलोनी में प्लाट दिलाने के नाम पर जून 2023 में कुलदीप नाम के व्यक्ति से मिलवा कर करीब 2 लाख 60 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए गए। मामले में पीडि़ता को पता चला कि उक्त कॉलोनी को लेकर पहले ही फर्जीवाड़े में कार्रवाई हो चुकी है। आवेदन देने के एक माह बाद भी पुलिस ने संपर्क नहीं किया।
युवती के मुताबिक वह इवेंट मैनेजमेंट के काम से जुड़ी है। इसके साथ ही पार्लर का काम भी देखती है। आरोपी ने उसके घर गुंडे भेजे और शिकायतें वापस लेने का दबाव बनाया। एरोड्रम इलाके में थाने में पहचान होने के साथ राजनीतिक लोगों के नाम की धमकी भी दी। इसके चलते पीडि़ता पुलिस कार्रवाई को लेकर डरने लगी।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने थानों में सुनवाई नहीं होने के चलते खुद से सीधा संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। पीडि़ता ने कई बार उस पर भी संपर्क किया। लेकिन अफसरों के व्यस्त होने के चलते डीसीपी से मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद पीडि़ता ने तीन दिन पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। जिसमें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
इंदौर
इवेंट मैनेजर को प्रॉपर्टी ब्रोकर ने ठगा
- 18 Oct 2023