ज्योतिषशास्त्र के मुतााबिक, हमारे शरीर का हंर अंग हमारे व्यक्तित्व और भाग्य के बारे में संंकेत करता है. इसीलिए ज्योतिष के जानकार किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंगों को देखकर ही उसकी किस्मत के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं ज्योतिष के जानकार आपके पैरों पर बने निशान से भी ज्योतिष आपसे जुड़े कई राज खोल सकते हैं. समुद्रशास्त्र के मुताबिक, तलबों से इंसान के भविष्य के बारे में आसानी से जान सकते हैं
यदि आपका तलवा सपाट है, तो इसका मतलब ये है कि आप खुले विचार के व्यक्ति हैं. ऐसे व्यक्ति काफी महत्वाकांक्षी होते हैं.
- समुद्रशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के तलब काले होते हैं. उनके जीवन में पैसों की कमी नहीं होत है. ऐसे व्यक्तियों को आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाती है.
- अगर आपके तलबे में ऐसी रेखाएं हैं जो एड़ी से निकलकर अंगूठे के बीच तक पहुंच रही हैं,, तो आपको धन संपत्ति का काफी लाभ होगा. ऐसे निशान काफी शुभ माने जाते हैं.
- यदि आपके पैर की उंगलियों के बीच ज्यादा गेप है, तो आपको धन संभालकर खर्च करना चाहिए. क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को अपने जीवन में धन से संबधित समस्याओं से जूझना पड़ता है.
- यदि आपके पैर के तलवे सफेद रंग के है, तो इसका मतलब ये है कि आपको अपने जीवन में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे तलबे वाले व्यक्ति अपने जीवन में लालच के कारण अपराध कर बैठते हैं.