Highlights

इंदौर

इस बार भगवान कृष्ण का संदेश देगी खजराना गणेश को बंधने वाली राखी, पारलेचा बंधुओं के द्वारा हर साल किया जाता है निर्माण

  • 19 Aug 2021

इंदौर। हर साल की तरह इस साल भी विश्व प्रसिध्द खजराना गणेश को समर्पित होने वाली बड़ी राखी मानव जाति के लिए मैं हूं ना का संदेश देकर बंधेगी। अष्ठ धातु से निर्मित यह राखी महाभारत के पूर्व भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए संदेश को प्रसारित करने वाली होगी। शहर में राखी के पर्व पर होने वाला ये अनोखा आयोजन है जो हर साल किया जाता है। हर साल खजराना गणेश को समर्पित होने वाली राखी अलग संदेश देती है।
इंदौर के व्यापारी पारलेचा परिवार के द्वारा पिछले 18 सालों से खजराना गणेश को बड़ी राखी रक्षाबंधन के मौके पर अर्पित की जाती है। हमेशा धार्मिक व सामाजिक संदेश देते हुए ही राखि बांधी जाती है। आयोजन का ये 19वां वर्ष है। इस बार राखी के माध्यम से कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें भगवान के द्वारा व्यक्ति को घबाने नहीं का संदेश दिया जा रहा है।